बिहार में आसान हुआ FIR करना, पुलिस के खिलाफ भी कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत, बिहार पुलिस ने तैयार की नई वेबसाइट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में FIR करना अब आसान हो गया है। बिहार पुलिस ने एक नयी वेबसाइइट बनाया है, जो लोगों के लिये मददगार साबित होगा। Bihar Police Website पर लोग अब बिना परेशानी के ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यही नहीं अब पुलिस के खिलाफ भी शिकायत करना आसान हो गया है। पुलिस के काम से नाराज लोग भी उनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग पांच सबकैटेगरी भी तैयार किया गया है. वहीं पूरे राज्य के थाने और एसपी का फोन नंबर भी अब आसानी से हासिल कर सकेंगे.

दरअसल, बिहार पुलिस ने नये रंग-रुप में अपनी वेबसाइट (Bihar Police Website) http://biharpolice.in तैयार की है और इसे लांच किया है. आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है. कई सेवाओं को सुलभ बनाया गया है. इस वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत के लिए भी अलग सेक्शन तैयार किया गया है. आम लोगों को अब शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत होगी. इसे नजर में रखते हुए शिकायत वाले कॉलम को नौ कैटेगरी के साथ तैयार किया गया है।

आपात स्थिति में या फिर किसी सामान्य हालात में भी अगर किसी को अपने जरुरत वाले थाने या एसपी का मोबाइल नंबर जानना हो तो उसे भी उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए मेन पेज पर ही बायीं तरफ हेल्पलाइन नंबर के नीचे ‘नो योर पुलिस स्टेशन का ऑप्शन दिया गया है. जिसपर क्लिक करने के बाद संबंधित जिले और थाने का चयन करना होगा. वहां से जुड़े पुलिस अधिकारियों का फोन नंबर सामने आ जायेगा.

Share This Article