NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने अवैध शराब के मामलों में असम के गुवाहाटी और झारखंड के रांची में छापेमारी की। टीम ने अलग-अलग मामलों में छापेमारी करते हुए रांची से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं असम पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर 31 ड्रम में रखी 4,578 किलोग्राम स्प्रिट बरामद की है। पुलिस ने रांची के बरियातू थाना अंतर्गत बैद्यनाथ रेसिडेंशियल से बिहार में शराब भेजने वाले तस्कर विपिन कुमार सिंह को पकड़ा है। वहीं गुवाहाटी के तेलिया गोटानगर में छापेमरी कर स्प्रिट बरामद की है।
मद्य निषेध अधिकारियों के अनुसार, विपिन कुमार सिंह झारखंड में अपने सहयोगियों की मदद से शराब का सिंडिकेट चला रहा था। वह पिछले दो सालों से बिहार के कई जिलों में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा था। उसपर नवगछिया के खरिक थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज है। इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर रांची में छापेमारी कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। यह इस साल राज्य से बाहर मद्य निषेध इकाई की 20वीं गिरफ्तारी है।
बता दें कि कुछ माह पूर्व अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में हरियाणा के नंबर वाले ट्रक से 5250 किलोग्राम स्प्रिट बरामद की गई थी। ट्रक के ड्राइवर ने पूछताछ में असम के गुवाहाटी से स्प्रिट लोड करने की जानकारी दी और वहां जाने पर इसमें संलिप्त व्यक्तियों की पहचान करने की भी बात कही। इसके बाद कोर्ट से आरोपित ड्राइवर की छह दिनों की रिमांड लेकर मद्य निषेध इकाई गुवाहाटी गई और असम के जालुकबारी थाने के सहयोग से स्प्रिट बरामद की। इस मामले में जब्ती सूची बनाकर असम पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।