बिहार पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, इस कारण देना पड़ा आदेश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार पुलिस के जवानों का घंटों मोबाइल में डूबे रहना और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहना आला अधिकारियों को पसंद नहीं आया है। पुलिस जवानों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल में तल्लीन रहने की खबरों के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों को छोड़कर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करे। इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है। इसमें कहा गया है कि मोबाइल का सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल पुलिस की छवि को खराब करता है और साथ ही पुलिस की कार्यक्षमता को भी घटाता है।

आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को वीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण काम सौंपे जाते हैं। इस तरह की ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहना पड़ता है, लेकिन जब वह मोबाइल और सोशल मीडिया से जुड़ता है तो उसका ध्यान ड्यूटी से हट जाता है।

आदेश में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं के कई उदाहरण सामने आए हैं, जब पुलिस को अनावश्यक रूप से अपने मोबाइल के साथ ड्यूटी पर व्यस्त पाया गया। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में असाधारण या विशेष मामलों को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने और सोशल मीडिया पर ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल नहीं करने के आदेश दिए गए हैं।

Share This Article