केंद्र की निजीकरण नीती को लेकर भाजपा का बयान, कहा- नेता प्रतिपक्ष अधकचरे ज्ञान का आतंक न फैलाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र के निजीकरण नीती को लेकर विपक्ष लगातार ही हमलावर हो रही और बार बार इसका विरोध भी कर रही। 2 दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित की गई नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान को लेकर फिर सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे पर निशाना साधा है। बता दें कि इसके तहत पटना की 7 सड़कें और एयरपोर्ट का निजीकरण होने वाला है। जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए थे। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नेता प्रतिपक्ष पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान’ के बारे में नेता प्रतिपक्ष अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें, उसके बाद ही किसी तरह का बयान दें। अपने गुरु ‘कांग्रेस के युवराज’ की तरह अधकचरे ज्ञान का आतंक न फैलाएं।

उन्होंने कहा कि मोनेटाइजेशन का मतलब सरकारी संपत्तियों को बेचना नहीं होता, बल्कि जिन परिसंपत्तियों का इस्‍तेमाल नहीं हो पा रहा है, उनसे लाभ कमाना है। यह प्लान देश के विकास में माइलस्टोन साबित हो सकता है। इससे कॉरपोरेट सेक्टर के साथ-साथ आमलोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि असल में दोष उस परिवेश का है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष रहते हैं। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को बर्बाद कर डाला। घोटालों से देश की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गयी थी।

इसके अलावा उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद ने अपने शासनकाल में बिहार को तबाह कर दिया था। अब वहीं लोग आज शेखी बघार रहे हैं। सिंह ने कहा कि सरकार सब की चिंता करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। लोगों की क्रयशक्ति में लगातार इजाफा हो रहा है। आत्मनिर्भरता की राह पर देश लगातार अग्रसर है।

Share This Article