Bihar Politics : माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के आरोप, नीतीश सरकार में बढ़ी दलितों पर हिंसा, उपचुनाव में मिलेगा जवाब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश सरकार में हो रही दलितों की हिंसा पर जमकर निशाना साधा। माले महासचिव ने कहा कि बिहार में दो चुनाव में चर्चा है । उपचुनाव और पंचायत चुनाव में गरीबों और दलितों की भागीदारी को रोकने के लिए बीजेपी काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 19 लाख रोजगार का वादा किया था। उसी वादे के सहारे नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी बचाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव नीतीश कुमार से हिसाब मांगने का वक्त है। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी। सरकार को बेनकाब करने के लिए आगामी 18 नवंबर को बटुकेश्वर दत्त के जयंती पर कार्यक्रम करने की घोषणा भी की।

Share This Article