NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन की हालत बद से बदतर है। स्वच्छता अभियान के तहत प्लेटफार्म व रेल परिसर की साफ-सफाई को लेकर स्थानीय रेल प्रशासन बिल्कुल ही लापरवाह है। प्लेटफार्म पर जब यात्री गुजरते हैं तो कचरों के बीच से आ रही दुर्गध से वह परेशान हो जाते हैं।
स्टेशन प्रवेश से पहले मुख्य द्वारा से जब महिलाएं गुजरती है तो उन्हें शर्म आना स्वाभाविक ही है। हालात है कि गेट के बगल में लोग पेशाब कर रहे होते हैं और पेशाब सड़क पर पसर रहा होता है। दूसरे गेट के समीप का हाल भी इसी तरह का है। प्लेटफार्म की स्थिति लगभग एक जैसी है। टिकट काउंटर के दोनों तरफ डस्टबिन लगा दी गई हैं लेकिन गुटका का पिक दीवार पर भरा हुआ हैं।
प्लेटफार्म पर रखे डस्टबिन से फैले कचरे से बदबू आती है परंतु इसकी सफाई नहीं हो पाती है। यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी तब होती हैं जब रेल कर्मी अपनी गाड़ी प्लेटफार्म के अंदर लगा सकते हैं वही अगर गलती से भी कोई यात्री अपनी गाड़ी रोड पर लगा दी तो उसे कानून का पाठ पढ़ाया जाता है। इस आवत पूछे जाने पर एक स्थानीय रेल अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गंदगी के मामले में रेलवे के साथ-साथ यात्री भी कम दोषी नहीं है। सुबह शाम झाडू लगाने की व्यवस्था है। मगर बीच के समय में कोई गंदा कर रहा है तो उन्हें भी सोचना होगा कि इससे दूसरे को परेशानी होगी।
समस्तीपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट