NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के अधिकारी जहां एक ओर शराबबंदी कानून के नियमों का पालन करने की शपथ लेते। वहीं दूसरी ओर बंद कमरे में जाम छलकाते नजर आते। ताजा मामला पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार उपाध्याय से जुड़ा है। जिनका शराब पीते एक वीडियो वायरल हो रहा। वीडियो में वह आराम से सोफे पर बैठकर शराब पी रहे।
वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा कि वह किसी के घर में शराब पार्टी कर रहे। प्लेट में चखना रखा है। बगल में बैठे किसी युवक से इंजीनियर साहेब बातचीत कर रहे। साथ ही पेग पर पेग लगा रहे। उनके सामने भी कई लोग बैठे हैं। बता दें कि यह इंजीनियर साहेब राजेंद्रनगर स्थित बाँकीपुर अंचल के एक्सक्युटिव इंजीनियर बुडको और नगर विकास के 3 डिवीजनों की कमान संभालते हैं।
जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से शराबबंदी कानून को फॉलो करने की बात करते। वहीं दूसरी ओर उनके ही सरकारी अधिकारी कानून को ठेंगा दिखाते। हालांकि NEWS PR इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता। अब देखना ये होगा की इस वायरल वीडियो के पीछे का सच क्या है। वही जांच में दोषी पाए जाने पर शराब पार्टी करते सरकारी कर्मी पर क्या कुछ कार्रवाई होती है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट