बिहार से झारखंड तक हथियारों की तस्करी : मुंगेर के हथियार तस्करों का STF ने किया पीछा, हजारीबाग में अवैध गन फैक्ट्री में मारा छापा, हथियारों का जखीरा बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार का मुंगेर जिला इन दिनों हथियार तस्करों का सेफ जोन माना जाता है। यहां अवैध रूप से कई गन फैक्ट्री चलता है। इनका कनेक्शन झारखंड के भी हथियार तस्करों से होता है। एसटीएफ ने कुछ इसी तरह का खुलासा किया है। दरअसल मुंगेर के हथियार तस्करों को बिहार एसटीएफ ने पीछा किया, जिसके बाद STF ने हजारीबाग पुलिस के साथ मिलकर हजारीबाग में छापा मारा, जहां अवैध तरीके से चल रहे एक गन फैक्ट्री का पता चला। विष्णुपुर थाना इलाके में विष्णुपुरग्राम के सातमाइल चौक पर पुलिस और एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्ट्री में छापा मारा, जहां से जखीरा बरामद किया गया। 52 पिस्टल सेट सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया। साथ ही 7 हथियार तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई। इसमें एक कुख्यात हथियार तस्कर भी शामिल है।

बरामद हथियार और उपकरण
पिस्टल सेट-52, मिलिंग मशीन-02, ड्रील मशीन-02, लेथ मशीन-02, बेल्डिंग मशीन-01, मोटर-01, जनरेटर-01, पिस्टल बट-32, मोटरसाइकिल-02 इसके अलावा काफी मात्रा में हथियार बनाने के कल पुर्ज़े एवं सामान बरामद किया गया।

इन हथियार तस्करों की हुई गिरफ्तारी
बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार के रहने वाले 4 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इनमें मोहम्मद सोनु (पिता- मोहम्मद समीम), मोहम्मद इमरान (पिता- मोहम्मद हसन), मोहम्मद नसीम (पिता- मोहम्मद इसराफिल), मोहम्मद इमरान (पिता- मोहम्मद हाशिम महरुम) शामिल हैं।

इनके अलावा बोकारो के तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जो नावाडीह थाना इलाके के साकिन बंदीओ के रहनेवाले हैं। इनमें मोहम्मद मुस्ताक (पिता- गुलाम मुस्तफ़ा), मोहम्मद शमीम अख्तर (पिता- अलीमुद्दीन महरुम), मोहम्मद अख्तर (पिता- मोहम्मद सोबरती) शामिल हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article