Bihar Sharab Bandi : सीमेंट की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी, लखीसराय में ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़हिया पुलिस ने अभियान के तहत बड़हिया थाना के आगे चौधरी मार्केट के सामने एन एच 80 पर एक ऊपर नीचे सीमेंट से लदे दस चक्का ट्रक को जांच के क्रम में भारी मात्रा में झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद किया । साथ ही चालक उप चालक को गिरफ्तार किया। जिसको लेकर रविवार को बड़हिया थाना में एसपी सुशील कुमार एवं डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मध निषेध ईकाई बिहार पटना के दिए सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने एएलटीफ लखीसराय को निर्देशित किया गया ।  टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चौधरी मार्केट के पास एन एच 80 पर एक दस चक्का ट्रक जिसका नंबर बीआर 30 जी ए/22330 की तलाशी ली गई । जिसमें सीमेंट की बोरी के आड में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुईं तथा चालक मुकेश राय एवं उप चालक रोहित पासवान को गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में पता चला की शराब बेकारो से लोड हुआ था और दरभंगा पहुंचाना था। एसपी ने बताया झारखंड का निर्मित अबैध शारब  रीच एन रेयर बिना बैच नंबर 750,375,180 एम एल का 483 कार्टून,15,948 बोतल4280,40 लीटर है। मोबाइल दो,900 रूपए बरामद किया गया। ‌छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, संजीत कुमार, राकेश कुमार , सतेन्द्र सिंह, रवीन्द्र कुमार यादव, के अलावा टाइगर मोबाइल सोनु कुमार,राजू कुमार, पीटीएस कृपा शंकर शुक्ला थे।

लखीसराय से विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट 

Share This Article