दूसरे चरण के नामांकन खत्म होने के बाद सीतामढ़ी में चल रहा स्क्रूटनी, नानपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया का नामांकन रद्द

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पुपरी और नानपुर प्रखंडों में आज स्क्रूटनी का काम चल रहा है। जिसमें अब तक उत्तरी पंचायत के मुखिया का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बता दें कि चोरौत एवं नानपुर प्रखंडों में मुखिया के कुल 206, पंचायत समिति के 257 एवं जिला परिषद के कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

वहीं नानपुर प्रखण्ड के नानपुर उत्तरी पंचायत में मुखिया पद के एक प्रत्याशी रोज़ीदा खातून का नामांकन रद्द किया गया है। बी डी ओ नानपुर चन्द्र मोहन पासवान ने बताया कि पंचायत चुनाव शांति पूर्वक कराने की तैयारी की जा रही है।

वहीं स्कूटनी के बीच कई लोगों ने शिकायत किया कि नामांकन जिस वार्ड के लिये किया गया था। उस वार्ड के बदले दूसरे वार्ड से नामांकन कर दिया गया है। साथ ही उम्मीदवार का फोटो और कोटि भी प्रखण्ड कर्मी के द्वारा बदल दिया गया है।

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट

Share This Article