बिहार स्टेट रैफरी अमरेन्द्र मोहन उर्फ़ पिंकू दादा हुआ निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज: बिहार स्टेट रैफरी अमरेन्द्र मोहन उर्फ़ पिंकू दादा का शनिवार को दोपहर ईलाज के मौत होने पुरे बिहार शोक की लहर दौड़ पडी | इस मौके बिहार स्टेट फुटबॉल टीम के खिलाड़ी एंव सुलतानगंज, भागलपुर शहर के समाज सेवियो बड़ी दुख: प्रकट करते हुए इनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रादांजली देते हुए सुलतानगंज के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया|

इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करनेवाले फुटबॉल खिलाड़ी एंव समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, परमानंद यादव, दिनेश साह, धर्मेन्द्र कुमार, सोनु सिंह, पिंटू, भागलपुर के खिलाड़ी फारुक जी, फैजल जी, मनोज मंडल, अकक्षु कुमार, शुभम कुमार, कुरम कुमार, टाइगर सहित इत्यादि लोगों ने श्रद्धांजलि दिये|

Share This Article