बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 हजार कैश भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार एसटीएफ के विशेष टीम ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 2 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी मुंगेर जिला के ही रहने वाले हैं। अपराधियों की पहचान सुजीत शर्मा पिता मणिलाल शर्मा, थाना कासिम बाजार, और सीताराम साव पिता बुधन साव, थाना कोतवाली के निवासी हैं। टीम ने दोनों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुजीत कुमार शर्मा काम करता था। वहीं सो वो बथार तस्करों को अवैध तरीके से हथियारों का आपूर्ति किया करता था। सुजीत के इस काम में उसका साथी सीताराम साव मदद किया करता था।

वहीं इनके निशानदेही पर एसटीएफ के टीम ने छापेमारी कर हथियारों की खरीद बिक्री करनेवाले रोहित कुमार को भी पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार रोहित कुमार सुजीत शर्मा और सीताराम से अवैध हथियारों का खरीद-बिक्री करते था। पुलिस ने रोहित को शेखपुरा जिला के आदर्श थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। रोहित मुंगेर के सफीयाबाद, हसनगंज का रहने वाला है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 50 हजार नगद रूपए, 180 जिंदा कारतूस, एक बंदूक, और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

Share This Article