NEWSPR डेस्क। बिहार STF टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां STF ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच देसी राइफल, दो देसी पिस्टल, एक दो नाली बंदूक, 65 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, 13 मोबाइल, एक पिस्टल पाउच, एक गोली का विंडोलिया सहित चार मोटरसाइकिल बरामद किया है।
STF के अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी राजू आलम है, जो कई मामले में अलग-अलग थानों में नामजद है। हालांकि इस गिरफ्तारी के बाद पटना एसटीएफ राहत की सांस ले रही है। वहीं दूसरी तरफ रानी तालाब थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक सवार अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इस मामले में रानी तालाब थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे। इसी दरमियान चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट