बिहार STF अब होगा हाईटेक, नक्सल विरोधी अभियानों के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को मिलेंगे सेटेलाइट फोन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार में स्पेशल टास्क फोर्स(STF) अब हाईटेक होने जा रहा है। आप को बता दे की बिहार पुलिस अपने स्पेशल टास्क फोर्स के लिए सेटेलाइट फोन खरीदने जा रही है। दियारा का इलाका हो या जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का नक्सल विरोधी अभियान किसी भी सूरत में STF का ये स्पेशल संचार तंत्र काम करता रहेगा।

BSNL से खरीदे जानेवाले सेटेलाइट फोन एसटीएफ के लिए बेहद उपयोगी होगी। दूर-दराज के इलाकों में अभियान के दौरान जवान किसी भी विपरित परिस्थिति में भी कमांड से संपर्क में रहेंगे।

टावर की नहीं पड़ेगी जरूरत..

सेटेलाइट फोन की खासियत है कि उसके लिए टावर या किसी तरह के दूसरे नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में यह फोन कहीं भी काम कर सकता है। एसटीएफ विशेष मुहिम को अंजाम देने के साथ नक्सल विरोधी अभियान में शामिल होती है। ऐसे में उसे दियारा या फिर पहाड़ और जंगल में अक्सर जाना पड़ता है। किसी भी अभियान के दौरान संचार तंत्र का रहना जरूरी है। ऐसे अभियान में सेटेलाइट फोन ही कारगर होता है। यह सीधे सेटेलाइट से लिंक होता है और इसके जरिए कहीं से भी बात की जा सकती है।

1 लाख से ज्यादा है कीमत.. 

बिहार पुलिस ने फिलहाल 7 सेटेलाइट फोन खरीदने का आर्डर दिया है। एक सेटेलाइट फोन की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल से इसकी खरीद होगी। सरकार ने इसके लिए राशि जारी कर दी है। बिहार पुलिस के पास पहले से भी कुछ सेटेलाइट फोन हैं। इनका उपयोग एसटीएफ के अलावा कुछ जिला पुलिस करती है। नए सेटेलाइट फोन के मिलने के बाद एसटीएफ को काफी सहूलियत होगी। खासकर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवान इसकी मदद से अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे।

Share This Article