NEWSPR डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर में पूरे पांच महीने बाद गुरुवार को धार्मिक स्थल खुल गए। मंदिर मस्जिदों के खुलते ही लोग का हजारों की तादाद में दर्शन करने पहुंचे। पटना के महावीर मंदिर में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। वहीं 4 लाख के आसपास की नैवद्धेम की बिक्री हुई। सुबह 5 बजने के साथ ही दर्शन करने वाले लोगों की लाइन लग गई।
वहीं मंदिर का गेट खुलते ही श्रद्धालुओं से मंदिर में पसरा सन्नाटा दूर हो गया। मायूस पुजारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही थी। मंदिर खोलने से पहले मंदिर ट्रस्ट की निगरानी में मंदिर के प्रवेश द्वार, गर्भगृह सहित अन्य हिस्सों को सैनिटाइज किया गया। हालांकि मंदिर में बैठकर पाठ करने पर अभी रोक है। वहीं भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर बार बार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था।
बता दें कि आज से मंदिरों में रुद्राभिषेक एवं अन्य अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। मंदिर खुलने के बाद ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। वहीं जिन लोगों ने पूजा अनुष्ठान के लिए पहले बुकिंग की थी वह दोबारा से स्लॉट ले सकते हैं। क्योंकि बीच में मंदिर बंद रहने के कारण सब रुक गया था।