बिहार : हैरान रह गई छापेमारी टीम, CDPO के घर से मिले सोने के कई बिस्किट, 30 लाख नकद और 50 लाख से अधिक के जेवरात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी चल रही है। रिटायर्ड सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास पर छापेमारी की गई। उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। ये छापेमारी पटना निगरानी इकाई कोर्ट में दर्ज मामले के आधार पर कर रही है। साल 2011 में विजलेंस में रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद उन्हे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

इस मामले में एक बड़ी चर्चा यह भी है रत्ना चटर्जी खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के मित्र भी हैं और उनके कई अलमीरा भी इसी आवास में मौजूद थे। फिलहाल निगरानी के डीएसपी चंद्र भूषण ने मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कहा कि उनके आवास से 30 लाख नगद, 50 लाख से अधिक जेवर, कई सोने की बिस्किट और कई कागजात बरामद हुआ है। कुल मिलाकर आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह जांच है और इस जांच की आंच रत्ना चटर्जी जो पूर्व सीडीपीओ है उन से शुरू होकर वर्तमान में खनन विभाग में ओएसडी पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार से जुड़ रहा है। फिलहाल कटिहार के दो ठिकानों पर छापेमारी चल रहा है जिसमें मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के भाई धनंजय कुमार और रत्ना चटर्जी के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है।

Share This Article