रणजी ट्रॉफी प्लेट के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को रौंदा, एलीट ग्रुप में हुई वापसी

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: रणजी ट्रॉफी मुकाबले के आखिरी दिन बिहार की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को करारी शिकस्त दी। दूसरी पारी में पीयूष सिंह के दोहरे शतक और फिर स्पिन गेंदबाज सूरज कश्यप व हिमांशु सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने मणिपुर की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। यह जीत रणजी ट्रॉफी में बिहार क्रिकेट के लिए नई उम्मीद लेकर आई है।

764 रनों का पहाड़, पीयूष सिंह बने जीत के सबसे बड़े नायक

आखिरी दिन बिहार ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही मणिपुर को जीत के लिए 764 रनों का असंभव सा लक्ष्य मिला। इस पारी के हीरो पीयूष सिंह रहे, जिन्होंने 322 गेंदों में नाबाद 216 रन की मैराथन पारी खेली। उन्होंने मणिपुर के गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया। वहीं, रघुलेंद्र प्रताप सिंह 90 रन पर आउट हो गए और शतक से चूक गए, लेकिन पीयूष की पारी ने बिहार को निर्णायक बढ़त दिला दी।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। बिहार के गेंदबाजों ने 14 ओवर के भीतर ही 50 रन पर 5 विकेट झटक लिए। स्पिन गेंदबाज सूरज कुमार कश्यप और हिमांशु सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। पूरी मणिपुर टीम दूसरी पारी में सिर्फ 195 रन पर सिमट गई। इससे पहले पहली पारी में भी बिहार ने मणिपुर को 264 रन पर ऑलआउट कर दिया था।

पहली पारी में ही रख दी गई थी जीत की बुनियाद

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 22 से 26 जनवरी के बीच खेले गए मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। बिहार की इस जीत की नींव पहली पारी में ही पड़ गई थी। कप्तान साकिबुल गनी ने 108 रन और बिपिन सौरभ ने 143 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 522 रन तक पहुंचाया। मणिपुर की ओर से युवा बल्लेबाज फेइरोइजाम जोतिन ने 74 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। एल. किशन सिंघा के साथ उनकी साझेदारी ने थोड़ी देर तक मुकाबले को रोके रखा, लेकिन तेज गेंदबाज आकाश राज ने इस साझेदारी को तोड़कर बिहार की जीत तय कर दी।

विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में भी सफलता

बिहार क्रिकेट के लिए यह सीजन यादगार साबित हो रहा है। इसी महीने टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर को हराकर एलीट लीग में जगह बनाई थी और अब रणजी ट्रॉफी में भी उसी प्रदर्शन को दोहराया है। 2022-23 में एलीट ग्रुप से प्लेट ग्रुप में जाने वाली बिहार टीम ने कप्तान साकिबुल गनी के नेतृत्व में जोरदार वापसी की है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से बिहार क्रिकेट के भविष्य को लेकर उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।

Share This Article