NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण का विशेष अभियान चलाने की घोषणा की थी। जिसे लेकर अभी 11 बजे तक 5 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। बता दें कि आज पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0 की शुरुआत हो गई है। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण महाअभियान 2.0 का शुभारंभ किया।
बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण महाअभियान 2.0 का शुभारंभ किया और साथ ही 70 पी.एस.ए प्लान्ट का लोकार्पण भी किया। आज 1 दिन में 35 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इससे महाअभियान की शुरुआत की गई है। इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।