पर्यटन विभाग के सचिव मोतिहारी दौरे पर, केसरिया बौद्ध स्तूप समेत कई पर्यकटीय स्थल का किया निरीक्षण, जिलाधिकारी कपिल अशोक भी मौजूद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में रविवार को पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल बिहार भ्रमण कार्यक्रम के दौरान केसरिया बौद्ध स्तूप तथा पर्यकटीय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी, कपिल अशोक के साथ केसरिया बौद्ध स्तूप के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने संबंधित विस्तृत चर्चा की ।

पुरातत्विक महत्व का प्राचीन ऐतिहासिक स्थल केसरिया बौद्ध स्तूप विश्व विख्यात है। विश्व में सबसे ऊंचा केसरिया बौद्ध स्तूप की उंचाई 104 फीट है ,जो 1400 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। यह एक बौद्ध कालीन स्तूप है ।केसरिया बौद्ध स्तूप के साथ-साथ इसे देउर के नाम से भी जाना जाता है। बिहार टूरिज्म , अतुल्य भारत अंतर्गत केसरिया बौद्ध स्तूप पर्यटन के रूप में बढ़ावा देने हेतु समूचे क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है।

सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप को पर्यटन के रूप में बढ़ावा देने के लिए साफ सफाई की व्यवस्था, उत्खनन कार्य, सोलर लाइटिंग, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार, चहारदीवारी निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था आदि को और बेहतर किया जाएगा।

इसके अलावा वह निरीक्षण के क्रम में वे कैफेटेरिया हाउस पहुंचे। उन्होंने कहा कि कैफिटेरिया हाउस को बेहतर ढंग से संवारा जाएगा । हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को मार्च 2022 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article