NEWSPR डेस्क। बिहार में आज विधानसभा के दो सीटों पर मतदान जारी है। आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता अपना फैसला सुना देंगे। ये दोनों ही सीटें पिछले साल हुए विस चुनाव में जेडीयू की झोली में थी। दोनों सीटों के लिये सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की हुई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना दो नवंबर को होगी।
मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 9:00 बजे तक 14% तथा 11:00 बजे तक 26% मतदाताओं ने वोट डाले हैं। जबकि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 11बजे तक कुल 20.25% वोट पड़े. जिसमें पुरुषों ने 18.2 प्रतिशत तो महिलाओं ने 22.3 प्रतिशत मतदान किया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा के लिये पुलिस जवान के साथ पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रहे इसके लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
सभी जगह सुबह से ही वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि कुछ जगहों पर इवीएम खराब होने की वजह से देर से मतदान शुरू हो सका। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 193, 197, 231 और 235 पर ईवीएम खराब हो गई। ईवीएम को ठीक करके मतदान शुरू कराया गया। आपको बता दें कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है। आज यहां दो लाख 57 हजार 153 मतदाता आठ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान के लिए शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।