NEWSPR डेस्क। बिहार में विधानसभा सीट कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर उप चुनाव होना है। दोनों सीट के लिये सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है। अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। एनडीए नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार कुशेश्वरस्थान और तारापुर में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सोमवार को पौने 12 बजे सभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पूर्वाह्न 11:45 बजे कुशेश्वरस्थान के खेत मैदान, धबौलिया, प्रखंड- कुशेश्वरस्थान पूर्वी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सभी नेता पौने दो बजे मुंगेर के तारापुर के ईदगाह मैदान, गाजीपुर, प्रखंड-तारापुर में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
तारापुर उपचुनाव में राजीव कुमार सिंह एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी हैं। वहीं, कुशेश्वरस्थान में अमन भूषण हजारी एनडीए समर्थित जदयू के उम्मीदवार हैं। वहीं महागठबंधन के विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद- कांग्रेस के ताजा विवाद में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. शनिवार को संवाददाताओं द्वारा बिहार में राजद और कांग्रेस के अलग- अलग चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें हमलोगों की कोई दिलचस्पी नहीं है. इसका जवाब वही लोग (राजद- कांग्रेस) दे सकते हैं। दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पांच दिवसीय दौरे पर शनिवार की देर शाम पटना पहुंचे। उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत की रणनीति पर चर्चा की।
पशुपति कुमार पारस रविवार को हेलीकॉप्टर से एक बजे दिन में तारापुर के रानी प्रभावती उच्च विद्यालय खेल मैदान में और तीन बजे कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर मध्य विद्यालय खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे तारापुर में जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान में अमन भूषण हजारी के पक्ष में वोट मांगेंगे।