Bihar Vidhansabha Monsoon Session : तेजस्वी यादव का एलान, विपक्ष ने किया बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का बहिष्कार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध देखने को मिला. इसके बाद सभी विपक्षी दल सदन का बॉयकॉट करते हुए बाहर निकल गए. विधानसभा से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाते हुए कहा कि जब तक तक हमें सदन के अंदर बहस करने का मौका नहीं दिया जाता है तब तक हम ऐसे ही बहिष्‍कार करते रहेंगे।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में अब आगे विपक्ष शामिल नहीं होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बड़ा ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मसले पर अपनी बात रखते हुए सदन में विशेष चर्चा की मांग रखी थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई। लंच के पहले और फिर उसके बाद विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा भी किया। विधानसभा की कार्यवाही जब लंच के बाद दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी विधायक वेल में आ गए और उन्होंने जोरदार हंगामा करते हुए वॉक आउट कर दिया। तेजस्वी यादव ने मॉनसून सत्र को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कल से मानसून सत्र की बैठकों में महागठबंधन के विधायक शामिल नहीं होंगे। बिहार विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब पूरे सत्र के लिए विपक्ष ने वॉक आउट की घोषणा कर दी है।

Share This Article