Bihar Vidhansabha Session : मॉनसून सत्र का तीसरा दिन आज, विपक्ष के विधायकों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मानसून सत्र का आज तीसरा दिन हैं। आज भी विपक्ष का हंगामा सदन के बाहर देखने को मिला। विपक्षी विधायकों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान आरजेडी के विधायक फिर से हेलमेट लगाकर विधानसभा पहुंचे। वे सभी बजट सत्र के दौरान सदन में विधायकों की पिटाई के मामले को लेकर ही काफी आक्रोशित दिखे। साथ ही उन्होंने इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं, कांग्रेस ने अवैध बालू खनन के मामले को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस के विधायकों ने अवैध बालू खनन के साथ-साथ एसटीईटी अभ्यर्थियों को बहाल किए जाने की भी मांग की। शिक्षा के मामले को लेकर भी नीतीश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की । वहीं, भाकपा माले के विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े मामले को उठाया और सरकार से मांग की है कि, निजी अस्पताल और नर्सिंग होम पर नकेल कसने के लिए रेगुलेटरी एक्ट बनाया जाए।

Share This Article