NEWSPR डेस्क। बिहार में एक बार फिर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश का मौसम बन रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में राज्य के 24 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज और आकाशीय बिजली का भी प्रभाव दिखाई पड़ सकता है।
हिमालय की तराई से होकर गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से ऐसा मौसम बन रहा है, जिसका प्रभाव आने वाले 3 से 4 दिनों के तापमान पर भी दिखाई देगा। देर रात पटना में तेज गरज के साथ हल्की बारिश और कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है।
मौसम में ऐसे आ रहा है बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में सतह से 0.9 किलो मीटर ऊपर तक पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। इसके साथ ही सतह से 1.5 किलोमीटर पर पछुआ हवा का भी प्रवाह देखा जा रहा है। पश्चिम विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की तराई क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी भाग और दक्षिण मध्य के अलग-अलग स्थानों में हल्की स्तर की बारिश या फिर बूंदाबांदी होने का आसार है। इसके अलावा शेष बिहार का मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहेगा।
अगले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद अगले 3 से 4 दिनों तक रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। अगले दो दिनों के दौरान हल्के से मध्यम कोहरा और धुंध छाए रहने का भी अनुमान है
पटना में देर रात तेज गरज के साथ बारिश
बुधवार की रात पटना सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी। इस दौरान बंदूाबांदी के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 से 48 घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। गरज और हल्की बारिश से बूंदाबांदी से मौसम भी फिर थोड़ा ठंडा होगा।