Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट

Patna Desk

यास तूफान का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान मेघगर्जन, वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Patna Desk: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. जिसका असर बिहार में साफ-साफ देखने को मिला. लेकिन आपको बता दें, यास तूफान का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान मेघगर्जन, वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

छवि

मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, मोकामा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा और नवादा के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही बिहार के इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जतायी गयी है.

Share This Article