बिहार में अब नवंबर तक इन लोगों को मिलेगा फ्री राशन, पीएम की घोषणा पर सीएम नीतीश ने कही ये बात

Patna Desk

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में दिवाली तक फ्री राशन देने का ऐलान किया है. पीएम ने कहा कि राज्यों में लगे मिनी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है. इससे गरीब मजदूरों के रोजगार पर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में हमने फैसला किया है कि लोगों को फ्री में राशन दिया जाए.

 

पीएम मोदी के इस ऐलान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले साल की तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद. यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा

 

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने आज फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा

 

नीतीश कुमार ने किया था ये ऐलान- लॉकडाउन को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में गरीब लोगों के लिए मुफ्त में मई और जून का राशन देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री के इस ऐलान से बिहार के 8.71 करोड़ लोगों को फायदा मिला. बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन लागू है.

बताते चलें कि इस बार दिवाली  4 नवंबर को है. दिवाली में इस बार लक्ष्मी पूजा के लिए करीब 1.55 घंटे का मुहूर्त है. वहीं बिहार के प्रसिद्ध त्योहार छठ की बात करें तो इस बार 10 नवंबर को छठ पूजा का आयोजन है.

Share This Article