बिहार पहली बार एशिया कप 2025 की मेज़बानी करने जा रहा है। 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में एशिया की दिग्गज पुरुष हॉकी टीमें आमने-सामने होंगी।
ट्रेनियों की अहम भूमिका
मैच शुरू होने से पहले बुधवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं सीईओ रवीन्द्रन शंकरण ने स्थानीय हॉकी ट्रेनियों से मुलाकात की और उन्हें टूर्नामेंट में निभाई जाने वाली अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनियों को बॉल बॉयज और बॉल गर्ल्स के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। यह न केवल गर्व का अवसर है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन को करीब से समझने और अनुशासन व आत्मविश्वास विकसित करने का अनोखा मौका भी देगा।
राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इन ट्रेनियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे टूर्नामेंट के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ निभा सकें।
फैंस के लिए खुशखबरी
इस टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। हॉकी इंडिया ने बताया है कि पुरुष एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले फ्री एंट्री के साथ देखे जा सकेंगे। इसके लिए दर्शकों को केवल हॉकी इंडिया ऐप पर पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद उन्हें वर्चुअल टिकट मिल जाएगा। इस प्रक्रिया से बिना किसी झंझट के दर्शक सीधे स्टेडियम में प्रवेश पा सकेंगे।