बिहार की महिला लॉक करना भूल गई फेसबुक, फिर आई फोटो के साथ एक कॉल और उड़ गए होश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है। फेसबुक पर अपने प्रोफाइल को लॉक नहीं करना एक महिला को बेहद भारी पड़ गया। मुजफ्फरपुर में फेसबुक हैक कर एक महिला की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला की अश्लील तस्वीर बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है इस संबंध में पीड़िता ने काजीमोहम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है। शिकायत में उसने कहा है की वह आरोपित को पहचानती नहीं है। दो महीने पहले उसका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। इसके बाद से यह सिलसिला शुरू हुआ। वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो रही है। पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है। इधर, प्रभारी थानेदार शशि कुमार भगत ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

पीड़िता ने बताया कि छह साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसे एक बेटा भी है। पति से अनबन हुई तो दोनों अलग हो गये। पिछले कई वर्षों से वह अकेले ही बेटे के साथ रहती है और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। दो महीने पहले उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। उसने उसी नंबर से दोबारा अकाउंट बनाया। उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। कुछ दिन बाद उसके व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से लगातार मैसेज आने लगा। उसके चेहरे के साथ न्यूड लड़की का शरीर लगाकर भेज कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद रुपये की मांग शुरू कर दी। बदनामी के डर से उसने दो हजार रुपए भेज दिए। फिर वह लगातार रुपये की मांग करने लगा। अबतक वह 17 हजार रुपये बदमाश को दे चुकी है।

पीड़िता ने बताया कि 17 हजार रुपये लेने के बाद भी उसने पैसा मांगना बंद नहीं किया है। वह रुपये देने से इनकार करती है, तो उसकी अश्लील तस्वीर उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट से परिचितों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देने लगता है। उसे वीपीएन कॉल कर धमकी देने सहित गाली-गलौज तक किया गया है। परेशान होकर वह थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करायी है।

Share This Article