बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंदाज में PM पर कसा तंज, बताया GDP का नया मतलब

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंदाज में बिना नाम लिए पीएम मोदी पर कसा तंज बिहारी बाबू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये अपने पहले ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक कहानी सुनाते हुए लिखा कि रात को खाने की मेज पर पापा ने पूछा बताओ बच्चों छुट्टियों में दादा के घर जाना है या नाना के? सब बच्चों ने खुशी से नारा लगाया दादा के घर जाना है.

वही एक और ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने उस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए लिखा की अकेली मम्मी ने कहा कि नाना के बहुमत क्योंकि दादा के हक़ में था लिहाजा मम्मी का मत हार गया और पापा ने बच्चों के हक में फैसला सुना दिया और हम दादा के घर जाने की खुशी में दिल में खुशी दबा कर सो गया अगली सुबह मम्मी ने तो लिया से गीले बाल सुखाते हुए मुस्कुराकर कहा सब बच्चे जल्दी-जल्दी कपड़ा बदल लो हम नाना के घर जा रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए अगले ट्वीट में लिखा कि मैं हैरत से मुंह फाड़ के पापा की तरफ देखा तो वह नजरें चुराकर अखबार पढ़ने की अदाकारी करने लगे बस मैंने उसी वक्त समझ गया कि लोकतंत्र में फैसले आवाम की उमंगों के मुताबिक नहीं बल्कि बंद कमरों में उस वक्त होते हैं जब आवाम सोई हुई रहती हैं.

Share This Article