जहरीली हुई बिहार की हवा, AQI लेवल 400 के पार,रेड अलर्ट जारी

Patna Desk

बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 20 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जहरीले स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरे उत्पन्न हो सकते हैं। विशेष रूप से हाजीपुर (AQI 404) और पटना (AQI 306) में स्थिति बेहद खराब है, जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मुख्य जिलों की बात करें जहां पर AQI लेवल बेहद खराब स्थिति में है तों-

हाजीपुर: AQI 404 (रेड अलर्ट), दिवाली के बाद लगातार 300 से ऊपर।

पटना: AQI 306, खराब श्रेणी में।

मुजफ्फरपुर: AQI 290 (ऑरेंज अलर्ट)।

अन्य जिले: बक्सर, राजगीर, बेतिया, बिहार शरीफ, सहरसा, अररिया, गया, सासाराम, समस्तीपुर, बेगूसराय, और छपरा का AQI 200-300 के बीच है।प्रदूषित हवा का सीधा प्रभाव श्वसन संबंधी समस्याओं, हृदय रोग और आंखों में जलन पर हो सकता है।प्रदूषण का यह स्तर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे क्षेत्रों से मिलता-जुलता है।

ऐसे मे बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्ति घर में रहें और बाहर निकलने से बचें।एन95 मास्क का उपयोग करें।घर के अंदर हवा को शुद्ध रखने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।सुबह की सैर और बाहरी गतिविधियों से बचें।यह स्थिति दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण और ठंड के चलते हवा में जमी धूल और धुएं के कारण हुई है। राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तत्काल समाधान के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Share This Article