हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने में बिहार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, ग्रामीण घरों तक पहुंचाई योजना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल देने में बिहार ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। आंकड़ों की मानें तो देश भर के 4.73 करोड़ नल के पानी के कनेक्शन में से 1.46 करोड़ बिहार में हैं। इसी के साथ ग्रामीण घरों में नल-जल कनेक्शन देने के क्रम में बिहार ने देश के टॉप 4 राज्यों में अपनी जगह बनाई है। बिहार में 1.84% घरों में कनेक्शन के साथ 2019 में योजना की शुरुआत की गई थी जो अब 86.96% ग्रामीण घरों तक पहुंच गई है। मंगलवार को JJM डैशबोर्ड द्वारा यह आंकड़ों जारी किए गए हैं।

वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार इस आंकडे को देख कर खुशी से फूले नहीं समा रहे। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के गांवों के बारे में जो सपना देखा था वो अब मूर्त रूप लेने लगा है। हर घर नल का जल सरकार के सात निश्चयों में शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी खुद मॉनिटरिंग करते हैं।

जारी किए गए नए आंकड़े के अनुसार जल जीवन मिशन में देश के इन पांच राज्यों ने खराब प्रदर्शन किया है।
पश्चिम बंगाल में 11.13%, उत्तर प्रदेश में 12.29%, छत्तीसगढ़ में 13.11%, झारखंड में 13.98% और असम में 16.69% घरों में ही नल का जल कनेक्शन हो पाया। वहीं, तीन केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव नल का जल का 100% लक्ष्य प्राप्त किया है।

Share This Article