बिहार की होनहार बेटी आशी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। NEET 2025 की परीक्षा में आशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 672 अंक अर्जित किए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने महिला वर्ग में देशभर में दूसरा स्थान और सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया 12वीं रैंक प्राप्त की है।आशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार में पूरी की और उसके बाद मेडिकल की बेहतर तैयारी के लिए कोटा (राजस्थान) का रुख किया।
कोटा में रहते हुए उन्होंने कठिन अभ्यास, सटीक रणनीति और निरंतर अनुशासन के साथ यह मुकाम हासिल किया।उनकी यह सफलता सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। यह उन सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाली आशी के पिता मर्चेंट नेवी में कप्तान हैं, जो समुद्र में रहते हुए भी बेटी की पढ़ाई के प्रति सदैव सजग और प्रेरक बने रहे। वहीं उनकी माता एक गृहिणी हैं, जिन्होंने आशी के हर कदम पर साथ देते हुए उसे मानसिक और भावनात्मक सहारा दिया।अपनी कामयाबी का श्रेय आशी ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनका मानना है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती, बस सही मार्गदर्शन, निरंतर प्रयास और दृढ़ निश्चय की आवश्यकता होती है।