NEWSPR डेस्क। पटना के फुलवारी शरीफ ईसोपुर की बहु अंजलि यादव को अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कैंसर रिसर्च के वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित ग्लोबल स्कॉलर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। यह अवॉर्ड विश्व के 10 युवा वैज्ञानिकों को कैंसर से संबंधित उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए दिया जाता है। अंजलि IIT कानपुर में पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर पर 2018 से शोध कर रही हैं, जो जल्द पूरा होने वाला है।
1 फरवरी को घोषित हुए इस पुरस्कार के लिए भारत से अंजलि यादव को चुना गया है। उन्होंने बताया, ‘इस पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद विजेताओं को अमेरिकन कैंसर एसोसिएशन ने अप्रैल में आयोजित सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है। इसका पूरा खर्च एसोसिएशन ही करेगी। यह सम्मेलन न्यू ऑर्लिंस, लूसियना, अमेरिका में होगा। जिसमें दुनिया के कई देशों के वरिष्ठ और युवा वैज्ञानिक भाग लेंगे।’
बता दें कि अंजलि यादव देवरिया, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। 2019 में फुलवारी शरीफ के इसोपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार से अंजलि यादव की शादी हुई थी। मुकेश कुमार भी न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में मस्तिष्क संबंधी बीमारी पर शोधरत हैं। अंजलि इसके पहले भी साल 2017 में अपना शोधपत्र अमेरिका के ही ऑर्लैंडो शहर में हुए विश्व सम्मेलन में प्रस्तुत कर चुकी हैं।