मन की बात में गूंजी बिहार की बेटी, मुजफ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ बनी देश की प्रेरणा

Jyoti Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में एक बार फिर बिहार की धरती को गौरवान्वित किया। इस बार चर्चा का केंद्र बनीं मुजफ्फरपुर की देवकी देवी, जिन्हें लोग अब प्यार से ‘सोलर दीदी’ कहकर बुलाते हैं।

पीएम मोदी ने उनके संघर्ष और योगदान का ज़िक्र करते हुए कहा कि देवकी देवी ने सौर ऊर्जा के माध्यम से खेती-किसानी की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने अपनी ज़मीन पर सोलर पंप लगाकर सिंचाई का स्थायी विकल्प तैयार किया और आसपास के किसानों को भी प्रेरित किया। नतीजा यह हुआ कि इलाके में पैदावार बढ़ी, किसानों की आमदनी में सुधार हुआ और साथ ही पर्यावरण संरक्षण का एक अनोखा संदेश भी गया।

प्रधानमंत्री ने उनकी उपलब्धियों को नमन करते हुए कहा—“देवकी दीदी जैसी महिलाएँ नारी शक्ति का वास्तविक स्वरूप हैं। वे सिर्फ अपने गांव ही नहीं, पूरे देश की प्रेरणा बन रही हैं। सौर ऊर्जा अब केवल तकनीक नहीं, बल्कि भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की राह है।”

मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली इस उपलब्धि से स्थानीय लोग भी बेहद उत्साहित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रधानमंत्री की मन की बात से उनकी बेटी का नाम गूंजता है, तो पूरे समाज का मनोबल बढ़ जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने मानसून में आई प्राकृतिक आपदाओं का ज़िक्र करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई, लेकिन एनडीआरएफ और राज्य आपदा बल ने लगातार मेहनत कर लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया।

मन की बात का यह एपिसोड मुजफ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ की प्रेरक कहानी को पूरे देश के सामने लेकर आया। देवकी देवी आज न केवल अपने गांव की पहचान हैं, बल्कि पूरे बिहार की नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गई हैं।

Share This Article