बिहार की बेटी का नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन, जिला और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जीत चुकी है अभिशीखा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। ऐसा ही कर दिखाया है मुंगेर की 9 वर्षीय अभिशीखा ने। जिसने ताइक्वांडो मार्शल आर्ट में ना सिर्फ जिला और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में विजय हासिल किया है बल्कि अब उसका चयन नेशनल खेलने के लिए भी ही गया है।

मुंगेर सदर प्रखंड के बाटा चौक निवासी सरकारी शिक्षक अविनाश की बड़ी बेटी 9 वर्षीय अभिशिखा का चयन महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  जिससे परिवार के लोगों के अलावा जिले में भी खुशी का माहौल है। अभिशिखा के पिता अविनाश कुमार बताते हैं कि बचपन से ही उसे मार्शल आर्ट का काफी शौक रहा है। जिसके बाद उन्होंने ताइक्वांडो की ट्रेनिंग देने के लिए मुंगेर इंडोर स्टेडियम स्थित निखिल सर के कोचिंग में भेजा। जहां वह ट्रेनिंग ले रही है।  साथ ही अभिशिखा का छोटा भाई भी ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहा है।

अविनाश बताते है की उनकी बेटी का चयन नेशनल में हो जाने के बाद वो और उनका परिवार काफी खुश है। आज हर पेरेंट्स को अपनी बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलवाना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर वो अपनी रक्षा कर सकें। अभिषेक का पिछले 3 सालों से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहा है।

इन 3 सालों में ही अभिशिखा इस मार्शल आर्ट में इतनी महारत हासिल कर ली है कि इसके सभी मूव्स और ट्रेनिंग बहुत ही बेहतरीन होते हैं। जिस कारण अभिषेक अपने साथ ताइक्वांडो सीखने वाले बच्चों में सबसे अव्वल आती है और अपने कोच के द्वारा सिखाए गए हर लेशन और मूव  को बहुत ही स्पष्ट और क्लियर ढंग से प्रजेंट करती है। रोजाना स्कूल और पढ़ाई के बाद दो घंटा शाम को अभिशिखा जिले के इंडोर स्टेडियम में निखिल कोच के अंदर ट्रेनिंग लेकर कड़ी मेहनत करती है। कोच निखिल ने भी बताया की आज के समय में जिस तरह महिलाओं के लिए डांस म्यूजिक या अन्य एक्टिविटी महत्वपूर्ण है। उसी प्रकार ताइक्वांडो की ट्रेनिंग भी महिलाओं के लिए जरूरी है ताकि वे सेल्फ डिफेंस सिख सके। साथ ही बताया की अभिशिखा आज जिस मुकाम पर पहुंची है वो उससे भी ऊपर जायेगी ।

अभिशीखा की उम्र महज 9 वर्ष है पर ताइक्वांडो में वह अच्छों की पसीना छुड़ाने के लिए काफी है। इन तीन सालों में उसकी उपलब्धि की बात की जाय तो वह 1st इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता( 26-28 सितंबर 2021)मोतिहारी में सब जूनियर बालिका वर्ग में (32-35 kg)-स्वर्ण पदक, राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता (26 -28 दिसंबर 2021,मुंगेर ) सब जूनियर बालिका वर्ग (32-35 kg)-स्वर्ण पदक जीत चुकी है, और अब उसका नेशनल के लिए चयन हो गया। ये अब  अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की तरफ से खेलने के लिये मेहनत कर रही है। अभिशिखा बताती है की उसे मार्शल आर्ट काफी पसंद है। साथ ही बताया की वह लिटल एंजल स्कूल में 4 क्लास की स्टूडेंट है और पढ़ाई के बाद रोजाना अपने छोटे भाई के साथ ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेती है। जिसमें उसके मम्मी, पापा और उसके कोच निखिल काफी सहयोग करते है। जिस वजह से आज वह यह मुकाम हासिल कर पाई है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article