पटना– बिहार के लिए गर्व का क्षण! भागलपुर की रहने वाली मोनिका कुमारी, जो हाल ही में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में विजेता भारतीय टीम की सदस्य थीं, ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मोनिका को बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।खो-खो वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारत बना विजेताजनवरी 2025 में नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया। मोनिका कुमारी भारतीय टीम का अहम हिस्सा थीं और उन्होंने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री से मुलाकात में मोनिका ने जताई खुशी-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोनिका कुमारी को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और बिहार में खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान मोनिका ने कहा,”भारत को जीत दिलाने में योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री जी से मिलकर बहुत खुशी हुई। उनके समर्थन से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।”मुख्यमंत्री ने भी मोनिका की सराहना करते हुए कहा,”बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोनिका जैसी प्रतिभाएं राज्य का गौरव हैं।”बिहार में खेलों को बढ़ावा देने का प्रयासराज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, और सरकार उनके लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।मोनिका कुमारी की इस उपलब्धि से बिहार के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और खेलों को लेकर राज्य में एक नया उत्साह देखने को मिलेगा।