NEWSPR डेस्क। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिसकर्मियों को एक बार फिर शराब नहीं पीने की शपथ दिलाने का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार पुलिस के नवनियुक्त मुखिया DGP संजीव कुमार सिंघल ने शराबबंदी को टॉप प्रायोरिटी का आइटम बताया। पुलिस मुख्यालय में सोमवार को उन्होंने एक बार फिर पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई।
इस दौरान उनके साथ सभी पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नहीं पीने की कसम खाई। बिहार पुलिस ने ये शपथ ली- “अपने जीवनकाल में कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा। अगर कभी शराब से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो मैं कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होऊंगा”।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार पुलिस लोगों को शराब पीने से नहीं रोक पा रही है। चोरी-छिपे शराब का कारोबार राज्य भर में चल रहा है। कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए आज बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ सभी कर्मियों ने भी शराब नहीं पीने की कसम खाई। पुलिसकर्मियों ने कहा कि शराबबंदी कानून को मजबूती से लागू करने में इससे ऊर्जा मिलेगी।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…