बिहार की सीनियर पुरुष थ्रो बॉल टीम चयनित, खिलाड़ियों के बीच खेल किट का हुआ वितरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना। आगामी 29 से 31 अक्टूबर 2021 तक रोहतक, हरियाणा के एम.डी.यू. विश्वविद्यालय में भारतीय थ्रोबॉल संघ के तत्वाधान में हरियाणा थ्रोबॉल संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे 44वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार के सीनियर पुरुष टीम के चयन हुआ। टीम को समाज सेवक अमरेंद्र कुमार झा और विनीत कुमार के ओर से खेल किट प्रदान कराया गया । चयन परीक्षण (ट्रायल) में राज्य भर के लगभग 100 पुरुष थ्रोबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयन परीक्षण के दौरान प्रतिभा एवं खेल कौशल के आधार पर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु क्रमशः 15 सीनियर पुरुष थ्रोबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित सीनियर पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के नाम रंजन राज , अक्षय कुमार , शशी कुमार , रीतेश कुमार , राजेश कुमार , मनोज कुमार , राहुल कुमार , सनी कुमार , प्रियेश रंजन , निशांत कुमार झा , शाहिल अंसारी , तौखिके अंसारी , जुबेर अली , रहमान , राज कुमार सिंह हैं। मैनेजर – सुमित श्रीवास्तव और कोच – संजीव कुमार का भी चयन हुआ।

इसकी जानकारी बिहार थ्रोबाल के अध्य्क्ष संजीव कुमार ने दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बिहार थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार , बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री माननीय नितिन नवीन , कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ,समाज सेवक अमरेंद्र कुमार झा और विनीत कुमार सहित राज्य संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त चयनित टीम दिनांक 27-10 -2021 को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु पटना से रवाना होगी।

Share This Article