यूपी से आ रहे बाइक सवार को गोपालगंज में बस ने रौंदा, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिवारी टोला के पास एनएच 28 पर एक अनियंत्रित बस ने एक बाइक को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार दो लाेगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दिया । सड़क हादसे में मारे गए दाेनों लोग रिश्‍ते में साढ़ू थे।

जानकारी के अनुसार गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी जयकुमार साह तथा हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ गांव निवासी राजू कुमार उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर से अपने एक रिश्‍तेदार के घर मिलने गए थे। वहां से शनिवार की देर शाम दोनों एक बाइक से लौट रहे थे। कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिवारी टोला के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्‍कर मार दी और दोनों को रौंदते हुए निकल गई।

हादसा इतना भयानक था कि जयकुमार साह और राजकुमार की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवाें को कब्‍जे में लेकर सदर अस्‍पताल पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article