NEWSPR डेस्क। अररिया एनएच पर गितवास आजाद चौक के समीप गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। वहीं इस दौरान ट्रक बगल के ही एक दुकान को तोड़ते हुए दुर्घनाग्रस्त हो गये। मृतक युवक शमशाद सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ वार्ड संख्या तीन निवासी शेख फरमान अली का बेटा था।
शमशाद सिकटी में ही ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करता था। घटना के संबंध में मृतक के भाई मुन्ना मुस्ताक व अख्तर ने बताया कि गुरूवार की शाम शमशाद घर से बाइक से अररिया के लिए निकला था। रात के दस बजे अररिया से अपने ससुराल गितवास जा रहा था कि इसी दौरान गितवास चौक के पहले आजाद चौक के समीप वह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में गया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायल शमशाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही उसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णिया जाने क दौरान कुसियारगांव के समीप उनकी मौत हो गयी।
वहीं घटना के बाद रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाना लाई। स्थानीय लोगो ने बताया कि आजाद चौक पर हमेशा बांस लदा ट्रक लगा रहता है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद मृतक के घर खोड़ागाछ में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।