NEWSPR डेस्क। वैशाली में एक बाइक सवार सड़क हादसे में बाल-बाल बच गया। घटना महुआ-हाजीपुर सड़क के महुआ थाना अंतर्गत महुआ मंगरू चौक के पास की है। जहां सामने से आ रहे ट्रक को देखकर बाइक सवार असंतुलित हो गया और ट्रक के नीचे बाइक सहित घुस गया। हालांकि वो हादसे में बाल-बाल बच गया।
बताया जा रहा है कि महुआ के ही दिनेश कुमार बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे। वो मंगरू चौक पर जैसे ही मोड़ना चाह रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक को देख वे असंतुलित हो गए। इस बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होते हुए ट्रक के अंदर जा घुसा। हालांकि घटना में वे बाल-बाल बच गए। इसको देख पहले तो लोगों को लगा कि सवार भी गाड़ी के नीचे चला गया और शायद बड़ी घटना हो गई। इस बीच हल्ला हुआ। ट्रक चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी में ब्रेक लगाया और गाड़ी रोक दी। जिससे बाइक सवार की जान बच गई। अगर ट्रक चालक भी असंतुलित हो जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने ट्रक के अंदर घुसे बाइक को निकाला। इस घटना में सवार तो बाल-बाल बच गया पर बाइक के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने बताया कि अगर ट्रक चालक अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ी घटना हो जाती।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट