बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, कारोबारी से 6 लाख की छिनतई, अपराधी हुए फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड के सर्कस ग्राउंड के पास एक कारोबारी के कर्मचारी से 6 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि वाइट रंग की अपाची बाइक पर सवार दो की संख्या में नकाबपोश उच्चको ने दिनदहाड़े छह लाख रुपये की छिनतई कर ली। इसके बाद फुल स्पीड में मौका ए वारदात से फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को हुई।

इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित कर्मचारी की पहचान राहुल कुमार है। जो शहर के आंदर रोड स्थित गल्ला व्यवसायी विष्णु साह के यहां कर्मचारी के रूप में कार्य करता है। पीड़ित राहुल ने बताया कि वह सीवान शहर के आईडीबीआई बैंक से रुपयों की निकासी कर अपने स्कूटी में रख लिया था। उसके बाद शहर के जैन स्वीट से मिठाई खरीदा और मिठाई लेकर पाल नगर में गल्ला व्यवसायी विष्णु साह के घर मिठाई देने चला गया था। वजह से ही अपने स्कूटी के समीप पहुंचे और डिग्गी से बैग निकालने की कोशिश करने लगे इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपाची बाइक सवार दो उच्चको ने रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राहुल बैंक से रुपये निकाल कर जैसे ही निकला वैसे ही उचक्के उसके पीछे पड़ गए थे। बैंक से निकलते युवक के भरा बैग लेकर उच्चको ने अनुमान लगा लिया था। कि व्यापारी के पास बैग के अंदर अच्छी खासी रकम भरी पड़ी है। उसके बाद जैसे ही उच्चको को मौका मिला रुपए से भरा बैग लेकर फुल स्पीड में तरवारा मोड़ की तरफ फरार हो गए। वही छिनतई की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।

 

Share This Article