बाइकर्स गैंग हो जाये सावधान, मरीन ड्राइव पर उत्पात मचाने वालों की गाड़ियां हुई जब्त, साथ में कइयों को किया गया फाइन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पटना के गंगा पाथ वे पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर लगाम लगाने के डीएसपी विधि व्यवस्था नुरुल हक समेत संबंधित इलाके के थानेदारों ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया और कई वाहनों को जब्त किया गया। डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि गंगा पाथ वे पर विशेष अभियान चलाया गया है। इसमें तेज वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया है और कई वाहनों को जब्त किया गया है।

गंगा पाथ वे के फुटपाथ पर लगने वाले दुकान को 11 बजे रात तक ही लगाने का निर्देश जारी किया गया है। गंगा पाथ वे पर लोगों की शुक्रवार, शनिवार और रविवार को काफी लोगों की भीड़ रहती है।इसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल, डायल 112 की टीम के साथ बुद्धा कालोनी, दीघा और पाटलिपुत्र थानेदार को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्ती को बढ़ाएं। जो लोग कानून का उल्लंघन करते पकड़े जाएं उन लोगों के खिलाफ करवाई की जाए। आपको बता दे कि गंगा पाथ वे और अटल पथ पर तेज रफ्तार वाहन और रेस ड्राइव करने वालों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं।

Share This Article