Entertainment Desk: नूतन हिंदी सिनेमा के उस दौर की अभिनेत्री है जब हिंदी सिनेमा अपने पैरों पर खड़ा हो ही रहा था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दशकों में जिन कलाकारों ने बेतहाशा नाम कमाया, नूतन उनमें से एक है. चार दशकों तक फैला नूतन का करियर इस बात का सर्टिफिकेट है कि क्यों भारतीय अभिनेत्रियों में उनका नाम सम्मान से लिया जाता है.
नूतन का जन्म चार जून 1936 को हुआ था. नूतन हमेशा से ही अपनी सादगी और शांत व्यवहार के लिए जानी जाती थीं. लेकिन फैंस को जानकर हैरानी होगी कि एक बार नूतन ने एक्टर संजीव कुमार को तमाचा जड़ दिया था. ये बात तब की है जब नूतन खुद फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं. उस वक्त संजीव कुमार भी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए थे.
नूतन के बारे में एक बात कही जाती थी, वो ये कि वो अपने को-स्टार्स और सेट पर मौजूद लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थीं. उन्हीं दिनों संजीव कुमार को नूतन के साथ फिल्म ‘देवी’ में साइन किया गया. शुरुआत में नूतन और संजीव कुमार एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए. 1969 में फिल्म देवी में एक्टर संजीव कुमार और नूतन साथ काम कर रहे थे.
शूटिंग के बीच में मिले वक्त में नूतन ने एक मैग्जीन पढ़ी, जिसमें उनके और संजीव के अफेयर के बारे में छपा था. इस रिपोर्ट के पढ़कर नूतन काफी गुस्सा हुईं और सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया. इस बात का जिक्र उन्होंने 1972 में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में किया था. नूतन और संजीव कुमार की दोस्ती को मैगजीन ने अफेयर का नाम दे दियाथा, जिसकी वजह से नूतन की शादीशुदा जिदंगी में खलबली मच गई थी. इस रिपोर्ट के पढ़कर नूतन काफी गुस्सा हुईं और सेट पर ही संजीव को थप्पड़ जड़ दिया. कई लोगों का कहना है कि ऐसा उन्होंने पति के कहने पर किया.
गौरतलब है कि नूतन ने कई फिल्मों में अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीता था. नूतन ने देव आनंद, सुनील दत्त से लेकर राज कपूर तक के साथ काम किया था. नूतन की हिट लिस्ट में अनारी, सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन सहित कई अन्य फिल्में शामिल हैं.
नूतन ने महज 14 साल की उम्र में फिल्म हमारी बेटी से डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनकी मम्मी ने ही डायरेक्ट किया था. नूतन बॉलीवुड की उन पहली एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर स्विमसूट पहना था. साल 1958 में आई फिल्म दिल्ली का ठग में नूतन ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना था. नूतन ने महज 14 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म नगीना की थी.
हम हिंदुस्तानी (1960) संजीव कुमार की पहली फिल्म थी. उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई. संजीव ने कोशिश, आंधी जैसी फिल्मों से एक्टिंग की छाप छोड़ी. संजीव कुमार ने भी 47 वर्ष की उम्र में छह नवंबर 1985 को इस दुनिया को अलविदा कहा था.