जन्मदिन का जश्न बदला मातम में,रात में मनाया जन्मदिन सुबह नहाने के दौरान डूबने से मौ/त

Jyoti Sinha

भागलपुर पीरपैंती.बाखरपुर थानाक्षेत्र के बाबूपुर में शिक्षक अजय कुमार साह के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार साह का जन्मदिन मातम में बदल गया बाख़रपुर से मिर्जाचौकी की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पास बहने वाली नदी में नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया करीब आधा घंटे बाद उसका शव नदी से निकाला गया।शिक्षक अजय कुमार साह सरकारी विद्यालय में शिक्षक है,नौकरी की वजह से वह अपने पूरे परिवार के साथ बाहर ही रहते है मृतक सचिन कुमार साह का जन्मदिन मनाने के लिए बाबूपुर पैतृक गांव आए हुए थे,पिता अजय कुमार साह ने बताया कि रात को पूरे परिवार के साथ धूमधाम से सचिन का जन्मदिन मनाए है,सबेरे उठकर अपने दो तीन साथी के साथ मिलकर चुपके से नहाने चला गया था नहाते समय तीनों में से सिर्फ दो बालक ही बाहर निकल पाए।

सचिन कहीं गहराई में लापता हो गया घटना की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया।घटना की सूचना मिलते ही अजय कुमार साह,मृतक के चाचा बीरबल साह,नटवर साह,भाजपा नेता मो गुलजार,मो मुराद,अजय राय,ब्रह्मदेव यादव,नवीन साह और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे करीब आधे घंटे से ज्यादा खोजबीन के बाद सचिन का शव नदी से बाहर निकाला गया नदी किनारे सैकड़ों ग्रामीणों की आंखें नम थीं।सचिन अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।सचिन ही पूरे परिवार की उम्मीद और भविष्य का आधार था मां राखी देवी अपने इकलौते लाल को खोने के ग़म में बदहवास है उसके करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गईं पिता की चुप्पी दर्द बयां कर रही थी घटना सूचना पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की सहमति जताई मृतक सचिन पढ़ने लिखने के साथ ही साथ खेल में भी काफी माहिर था कई जगह उनके द्वारा माता पिता को गौरवान्वित भी करवाए थे.

Share This Article