NEWS PR DESK – चुनावी दंगल में आर पार की लड़ाई में बिहार विधानसभा चुनाव के पहल चरण में कल 16 जिलों की 72 सीटों पर वोटिंग हुई। इसी बीच LJP (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर जवाबी हमला बोला है। चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार अपने पद को बरकरार नहीं रख पाएंगे।
चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है और विकास के नाम पर हुआ है। जिस तरीके से मुझे फीडबैक मिल रहा है एक बात तो तय है अगली 10 तारीख को मुख्यमंत्री जी का पुन: बिहार में मुख्यमंत्री बनना असंभव होगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा लोजपा की सरकार 10 तारीख को बिहार में बनने जा रही है।