BJP सांसद ने कहा- मतदाताओं को धोखा दिया, नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की उठी मांग

Rajan Singh

NEWSPR DESK- PATNA- शादी के विवाद में घिर गए पश्चिम बंगाल के बसीरहाट सीट से तृणमूल की सांसद कांग्रेस की नुसरत जहां की शादी का मामला अब लोकसभा तक पहुंच गया है बीजेपी के सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिख नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

बीजेपी सांसद संघमित्रा ने नुसरत जहां पर अमर्यादित आचरण का आरोप लगा है संघमित्रा ने चिट्ठी में कहा कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपने नाम पर उच्चारण नुसरत जहां रूही जैन के तौर पर किया था लोकसभा की वेबसाइट पर भी नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा हुआ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी शादी के रिसेप्शन में शामिल हुई थी किसी को भी नुसरत उनके निजी जीवन में दखलंदाजी नहीं करना चाहिए लेकिन उनके हालिया बयान का मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर सांसद को गलत जानकारी दी उन्होंने मतदाताओं को धोखा भी दिया हैं.

शादी को लेकर नुसरत जहां ने क्या कहा:

वही अपनी शादी को लेकर नुसरत ने कहा कि 2019 में तुर्की के व्यवसाई निखिल जैन से मेरी शादी हुई थी कोलकाता में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था जिसमें मशहूर हस्तियों और प्रमुख राजनेताओं ने भाग लिया था वही नुसरत ने कहा कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में वैध नहीं है उनके बीच महज एक लिव इन रिलेशनशिप थी और उनका अलगाव बहुत पहले हो चुका था नुसरत ने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी ऐसे में यह भारत में बैठ नहीं है इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है.

Share This Article