भाजपा ने साफ तौर पर मुकेश सहनी से मांगा इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे सदन, कहा-सहनी छोड़ें लोभी बर्ताव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज सदन पहुंचे। जहां उन्होंने मुकेश सहनी द्वारा इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने सीधे तौर पर सदन में मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अब सहनी के तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उनके पास एक भी विधायक नहीं है। इसलिए नैतिकता के आधार पर उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी लोभी बर्ताव कर रहे और इस्तीफा देने से पीछे हट रहे। बता दें कि सदन में जायसवाल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की। जायसवाल आज शाम सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद फिर से सदन पहुंचे। बता दें कि इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात क है और इसी दौरान उन्होंने मुकेश सहनी से इस्तीफा देने की मांग भी रख दी।

बता दें कि बिहार में मुकेश सहनी को लेकर सियासत तेज है। उनके विधायकों द्वारा पाला बदल देने के बाद वह कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। भाजपा पहले भी उनसे इस्तीफे की मांग कर चुकी है। वहीं आज एक बार फिर भाजपे ने सदन में सीधे तौर पर उनके द्वारा जल्द इस्तीफा दिए जाने की मांग की है।

Share This Article