पटना:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के “जमाई आयोग” वाले बयान पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेजस्वी और उनके पूरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वर्षों से परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करते आ रहे हैं, वही अब सरकार का मज़ाक उड़ा रहे हैं।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें “जमाई आयोग” बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद से यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।अंबेडकर विवाद पर भी बोले विजय सिन्हाडॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर लालू यादव पर उठे विवाद पर विजय सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साध रखी है, जो उनके असली चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “लालू जी ने पहले भी सम्मानित लोगों का सम्मान नहीं किया है और आज भी वही रवैया अपनाए हुए हैं।”विजय सिन्हा के अनुसार, इस तरह की चुप्पी और बयानबाज़ी यह साबित करती है कि विपक्ष केवल ध्यान भटकाने का काम कर रहा है, जबकि असल मुद्दों पर उनका कोई जवाब नहीं होता।