भाजपा-JDU की पोस्टर गर्ल ने थामा बसपा का दामन, सरकार के आत्‍मनिर्भर बिहार को लगा झटका

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जेडीयू के आत्मनिर्भर बिहार अभियान की पोस्टर गर्ल शांति प्रिया ने तीसरे चरण के मतदान से पहले बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. वह इस समय बसपा प्रत्‍याशी के लिए वोट मांग रही हैं.

बीजेपी-जेडीयू के प्रचार वीडियो में साड़ी पहनकर धमाल मचाने वाली पटना की शांति प्रिया ने पाला बदल लिया है. प्रचार वीडियो के अलावा बीजेपी के मैनिफेस्टो, हर पोस्टर और होर्डिंग्स पर शांति प्रिया की तस्वीर लगी है. वह इस समय बसपा प्रत्‍याशी के लिए वोट मांग रही हैं. इसे नीतीश सरकार के आत्मनिर्भर बिहार को झटका माना जा रहा है.

भाजपा और जेडीयू (BJP-JDU) की पोस्टर गर्ल शांति प्रिया अब पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी के प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के लिए वोट मांग रही हैं.

भाजपा और जेडीयू की पोस्टर गर्ल शांति प्रिया से इस बदलाव का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि कलाकार को जहां ज्यादा सम्मान मिलेगा, वो वहां जाएगा. उन्होंने बताया कि कलाकार का अपना काम होता है और वो जिसके साथ चाहे काम कर सकता है.

इसके साथ शांति प्रिया ने कहा कि पहले वो बीजेपी के लिए काम करती थीं लेकिन अब लौरिया से बीएसपी प्रत्याशी के लिए काम कर रही हैं. रण कौशल प्रताप सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं.

शांति प्रिया रण कौशल प्रताप के साथ लगातार प्रचार में जुटी हैं, उन्हें रण कौशल प्रताप की पत्नी के साथ भी गांव-गांव घूमते और वोट मांगते देखा जा रहा है. लौरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विनय बिहारी भी एक कलाकार हैं लेकिन उनके खिलाफ उनकी ही पार्टी की पोस्टर गर्ल का विरोध में उतरना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share This Article